Tuesday, April 22nd 2025

उत्तराखंड के गोपेश्वर में भीषण सड़क हादसा : कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत!

उत्तराखंड के गोपेश्वर में भीषण सड़क हादसा : कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत!

गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले में बिरही-निजमुला मोटर मार्ग पर शुक्रवार शाम एक दुखद हादसा हुआ। गाड़ी गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, कार दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव की ओर जा रही थी। कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उस समय क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण संभवतः चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।

हादसे की सूचना पुलिस को एक घंटे की देरी से मिली, क्योंकि खराब मौसम ने संचार व्यवस्था को प्रभावित किया। चमोली थाने से पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना हुईं, लेकिन भारी बारिश और अंधेरा राहत व बचाव कार्य में बड़ी बाधा बना।