Sunday, December 22nd 2024

नंदानगर : गोशाला में लगी आग, दो मवेशी जलकर मरे, एक घायल

नंदानगर : गोशाला में लगी आग, दो मवेशी जलकर मरे, एक घायल

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के लुणतरा गांव में मंगलवार को गोशाला में आग लगने के कारण दो मवशियों की जल कर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित ने इसकी सूचना तहसीलदार नंदानगर को देकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

लुणतरा गांव निवासी नारायण सिंह का कहना है कि मंगलवार को उनकी गोशाला में अचानक आग लग गई जिससे वहां बंधे दो बैल जलकर मर गये जबकि एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई है। उन्होंने इसकी लिखित सूचना तहसीलदार नंदानगर को दी है। उनका कहना है कि गोशाला में उनके रहने और खाने की सामग्री भी रखी गई थी वह भी जलकर नष्ट हो गई है। उनका कहना है कि भैंस का दूध बेच कर वह अपनी आजीविका चलाते थे लेकिन अब उनके पास आजीविका चलाने का साधन भी नहीं रह गया है। उन्होंने तहसील प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है, वहीं क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल बिष्ट, खिलाफ सिंह बिष्ट, दशरथ सिंह ने भी तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।