Home उत्तराखण्ड धधकते हिमालयी शिखर : नंदा देवी नेशनल पार्क के जंगलों में भीषण आग

धधकते हिमालयी शिखर : नंदा देवी नेशनल पार्क के जंगलों में भीषण आग

by Skgnews

चमोली । ​जहाँ हिमालय की ऊँची चोटियों को वर्तमान में बर्फ की सफेद चादर से ढका होना चाहिए था, वहां आज आग की लपटें तांडव मचा रही हैं। विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत तपोवन और हेलंग रेंज के कई वन क्षेत्रों में भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पूरी घाटी धुएं के गुबार में समा गई है। लगातार धधक रहे जंगलों ने न केवल पारिस्थितिकी तंत्र को खतरे में डाल दिया है, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी सांस लेना दूभर कर दिया है। वन विभाग की टीमें दुर्गम क्षेत्रों में आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास कर रही हैं, लेकिन ऊँचाई वाले क्षेत्रों में चल रही तेज हवाएं और घना धुआं उनके अभियान में बड़ी बाधा बन रहे हैं। धुआं इतना गहरा है कि दूर-दूर तक दृश्यता कम हो गई है, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।

related posts