Tuesday, August 26th 2025

देहरादून : बेकरी में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया

देहरादून : बेकरी में भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया

देहरादून : राजपुर रोड स्थित एस्लेहाल के पास मशहूर एलोरा बेकरी में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।