Wednesday, January 8th 2025

किसान नेता ने आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए दिया ज्ञापन

किसान नेता ने आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए दिया ज्ञापन
 
कोटद्वार। किसान नेता पातीराम ध्यानी ने सोमवार को क्षेत्र में बढ़ रहे लावारिस पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि लावारिस पशु किसानों की मेहनत से तैयार की गई फसल को बर्बाद कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने जिलाधिकारी से जन हित में इन जानवरों को पकड़कर अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए संबधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।