Saturday, January 18th 2025

प्रसिद्ध समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने गंगा दशहरा पर स्वनिर्मित शरबत अमृत बेल का लगाया निशुल्क शिविर, भीषण गर्मी में राहगीरों ने उठाया लाभ

प्रसिद्ध समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने गंगा दशहरा पर स्वनिर्मित शरबत अमृत बेल का लगाया निशुल्क शिविर, भीषण गर्मी में राहगीरों ने उठाया लाभ
 
रुड़की : बढ़ती हुई गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जनहित में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक भाजपा नेता व समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने गंगा दशहरा के अवसर पर ग्राम इमली खेड़ा चौराहे पर स्वनिर्मित शरबत अमृत बेल का निशुल्क शिविर लगाया और हजारों राहगीरों ने औषधि शरबत सेवन का लाभ उठाया । वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि कि यह स्वानुभूत औषधि शरबत है जिसमें गिलोय सहित आने को दुर्लभ जड़ी बूटियां है कोई एसेंस कलर सोडा या गैस नहीं है गर्मी से राहत देने के लिए संक्रमण से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम योग है बढ़ती हुई गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा के अवसर पर राहगीरों की सेवा के लिए यह शिविर लगाया गया है ।  इस शिविर में राजीव सिंगला विपिन सिंगल डॉ सरजीत सिंह मनोज सैनी रजनीश सैनी पप्पू कश्यप आदि और उनके बच्चों ने बहुत सहयोग किया।