Wednesday, January 8th 2025

प्रसिद्ध समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने रामनगर रूडकी में निशुल्क औषधि खीर वितरण शिविर किया आयोजित, सैंकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

प्रसिद्ध समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने रामनगर रूडकी में निशुल्क औषधि खीर वितरण शिविर किया आयोजित, सैंकड़ो लोगों ने उठाया लाभ
रूडकी : महाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर रुड़की की ओर से अध्यक्ष वैद्य टेक वल्लभ ने आज औषधि खीर का निशुल्क शिविर शिव चौक रामनगर रुड़की में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 1000 लोगों ने औषधि खीर का लाभ उठाया शिविर का प्रारंभ महादेव की पूजा के पश्चात मुख्य अतिथि रूप में पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सेवक पंडित रत्नाकर शर्मा द्वारा वितरण प्रारंभ किया गया उन्होंने कहा की सेवा परमो धर्म जहां सेवा की आवश्यकता है की जानी चाहिए वैद्य टेक वल्लभ हर प्रकार से सेवा में अग्रणी है।
शिविर के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि इस औषधि खेल में खीर में अद्भुत एवं दुर्लभ जड़ी बूटियां का विधि विधान से किया गया सम्मिश्रण है जो तुरंत प्रभावशाली है सांस दमा पुराना नजला खासी आदि रोगों में लाभकारी है और इन्हीं रोगों से बचाव करता है रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है सर्दी से बचाव करता है। कल इसका निशुल्क शिविर नगर निगम में आयोजित किया गया था रामनगर के कुछ मित्रों का आग्रह था कि यहां पर भी इसका वितरण शिविर लगा दिया जाए इसलिए आज शिव चौक रामनगर पर यह शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में डॉक्टर इंद्रेश पुश करना सुरेंद्र कुमार रोड हर्ष अरोरा आदि ने सहयोग किया और धर्मवीर पिंकी गौरव मंदिरतता चतरसेन दिलीप मेहंदीरता दशरथ काका योगराज अरोड़ा सतीश कालरा  अंकित गोयल आदि मौजूद रहे। शिविर के बाद यह औषधि खीर को कोड़ी खाना वह गौशाला में गौ सेवकों को और  गायों व गोवंश सभी को सेवन कराया गया कुत्तों को भी सेवन कराया गया।