Monday, January 6th 2025

अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने सड़क कटिंग से क्षतिग्रस्त रास्तों का किया मौका मुआयना, दिए निर्देश

अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई ने सड़क कटिंग से क्षतिग्रस्त रास्तों का किया मौका मुआयना, दिए निर्देश

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के कलसीन-नैल-नोली मोटर मार्ग के कटिंग के दौरान गुडम से गोदली जाने वाले रास्तों के साथ ही राजकीय इंटर कालेज गोदली के विद्यालय भवन के नीचले हिस्से में हो रहे भूधंसाव का बुधवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला ने मौका मुआयना कर अवर अभियंता को अविलंब रास्तों के सुधारीकरण के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि मंगलवार को पोखरी में आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्कूली छात्रों ने सड़क कटिंग से गुडम से गोदली जाने के तमाम रास्तों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सड़क कटिंग से हो रहे भूधंसाव के कारण इंटर गोदली के भवन को हो रहे खतरे की शिकायत की थी। इसी कड़ी में बुधवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता ने गुडम से गोदली तक मोटर की कटिंग से क्षतिग्रस्त रास्तों और विद्यालय भवन के नीचले हिस्से में हो रहे भूस्खलन का मौका मुआयना किया। उन्होंने मौके से ही अवर अभियंता को निर्देश देते हुए दस दिनों के भीतर सभी क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक करने को कहा। साथ ही उन्होंने गोदली इंटर कालेज के नीचले हिस्से में हो रहे भूधंसाव पर कहा कि शासन को विद्यालय की सुरक्षा दीवार के लिए प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी तक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है। मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान गुडम सजनसिंह, अवर अभियंता विपिन पाल मौजूद थे।