Tuesday, January 14th 2025

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर दिया धरना

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर दिया धरना
 
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कोटद्वार तहसील में तहसीलदार की स्थायी नियुक्ति न होने पर धरना प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार तहसील में दुगड्डा ब्लाक के कई गांवों के ग्रामीणों सहित कोटद्वार निवासी भी अपना न्यायिक कार्य करवाने आते हैं। लेकिन तहसीलदार के न होने के कारण मायूस होकर वापस लौटने पर मजबूर हो जाते हैं। तहसील में तहसीलदार का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है। परिषद के कई बार इस मांग को उठाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। तहसील में तहसीलदार की शीघ्र नियुक्ति न होने पर परिषद ने आंदोलन को तेज करने की बात कही है। धरना प्रदर्शन में परिषद के अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुरेश रावत, संजय असवाल, नीरज गुसाई और गजे सिंह आदि रहे ।