Friday, December 27th 2024

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
 
कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने सोमवार को तहसील परिसर में समान पद, समान वेतन में आई विसंगतियों के संबंध में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है । सोमवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और वीर नारियां तहसील में एकत्रित हुई। तहसील में धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान सैनिकों के लिए समान पद, समान पेंशन को लागू कर उन्हें सौगात देने का कार्य किया था, लेकिन इसमें कुछ विसंगतियां भी पैदा हो गई हैं, जिसके निवारण के लिए पूर्व सैनिक लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । साथ ही उन्होंने कोटद्वार में हुए अतिक्रमण को जल्दी से जल्दी अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई का समर्थन किया है और मांग की है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ।