Thursday, December 19th 2024

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किन्नरों के लिए शगुन राशि तय करने की उठाई मांग

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किन्नरों के लिए शगुन राशि तय करने की उठाई मांग
 
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किन्नरों के लिए शगुन राशि तय करने की मांग की है। इस संबध में परिषद ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि लोगों के घरों में शुभ कार्य होने पर किन्नर वहां धमक जाते हैं और मनमानी राशि की मांग करते हैं। ये किन्नर गरीब परिवारों से भी मनमानी राशि की मांग कर उनकी परेशानी बढ़ा देते हैं। कहा कि कोटद्वार में अधिकाशं परिवार खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं। ऐसे में पाई-पाई जोड़कर वे अपने बच्चों का विवाह और अन्य शुभ कार्य संपन्न कराते हैं। लेकिन किन्नरों का समूह वहां पहुंचकर शगुन के नाम पर बड़ी राशि की मांग करता है। ऐसे में परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुंह मांगी राशि न देने पर किन्नर अभद्रता पर उतर आते हैं। इसलिए किन्नरों के शगुन की राशि तय की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, और सुरेश रावत आदि थे।