Thursday, January 9th 2025

आईएचएमएस में संविधान दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

आईएचएमएस में संविधान दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
 
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से संविधान दिवस के उपलक्ष्‍य में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी लेखनी के माध्‍यम से देश के स्‍वतंत्रता संग्राम में उत्‍तराखंड की जनजाति के लोगों का योगदान विषय पर प्रकाश डाला। शनिवार को बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का संस्थान के एमडी बीएस नगी ने दीप प्रज्‍जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि देश की आजादी में आदिवासी जनजाति के लोगों ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विभिन्न कक्षाओं की आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बीबीए की छात्रा साक्षी रावत ने पहला, बीबीए की छात्रा हिमानिका बिष्‍ट ने दूसरा और बीएचएम के छात्र पियांशु सैनी ने तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। कार्यक्रम में संस्‍थान के ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ सुनील कुमार, कार्यक्रम समन्‍वयक आशुतोष द्विवेदी, नवीन किशोर, दिव्‍या काला, मानसी बड़थ्‍वाल समेत विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे।