Monday, January 6th 2025

विकसित भारत पहल के अंतर्गत महाविद्यालय जयहरीखाल में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

विकसित भारत पहल के अंतर्गत महाविद्यालय जयहरीखाल में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
 
लैंसडाउन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में विकसित भारत 2047 पहल के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं ने अमृत काल में विकसित भारत थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ शिप्रा, डॉ अर्चना नौटियाल एवं डॉ वंदना ध्यानी रहे । निबंध प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सुमन ने द्वितीय स्थान तथा बीए तृतीय वर्ष की तनिषा रावत, दिव्या रावत बीएसी तृतीय वर्ष एवं अंजलि गौड़ एमए प्रथम सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ शुभम काला ने विकसित भारत के विचारों हेतु छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री के मूल मंत्र को साझा किया जिसके अनुसार आइडिया’ शब्द की शुरुआत ‘आई’ अक्षर यानी ‘मैं’ से होती है, जैसे ‘भारत (इंडिया)’ की शुरुआत ‘आई’ अक्षर यानी ‘मैं’ से होती है, उसी प्रकार विकास के प्रयास स्वयं से शुरू होते हैं । कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनीता ने बताया कि विकसित भारत पहल के अंतर्गत महाविद्यालय के अंतर्गत जारी अभियान में गुरुवार को छात्र छात्राओं द्वारा विकसित भारत हेतु अपने विचारों को प्रस्तुत किया जाएगा । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राएं एवम समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।