Thursday, January 2nd 2025

पर्यावरणविद् और लोक कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे मतदान के लिए प्रेरित

पर्यावरणविद् और लोक कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे मतदान के लिए प्रेरित
चमोली : पर्यावरणविद् और लोक कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे मतदान के लिए प्रेरित। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप की ओर से विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले चमोली इलेक्शन आइकॉन ने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। साथ ही स्वीप रेडियो पॉडकास्ट के माध्यम से मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों ईवीएम व वीवी पेड की कार्य प्रणाली पर चर्चा परिचर्चा भी प्रसारित की गई। इलेक्शन आइकन जागर गायिका पदमश्री बसंती बिष्ट, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, ओलंपियन मनीष रावत, अंतर्राष्ट्रीय वाक रेसर मानसी नेगी, लोकगायक किशन महिपाल, पीयूष पुरोहित, आदित्य नेगी, कर्नल डीएस बर्त्वाल, दिव्यांग आइकन धीरेंद्र झिंक्वाण, संजीव बुटोला, सुरेंद्र कमांडर आदि ने मतदाताओं से 19 अप्रैल को अनिवार्य मतदान की अपील की है।