Thursday, August 21st 2025

हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार : हरिद्वार जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। पुलिस को पिछले दिनों कनखल  क्षेत्र में हुई लूट की दो घटनाओं के मास्टरमाइंड की क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। इस दौरान उसने फायर शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही SSP प्रमेंद्र डोभाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक घटना सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास कनखल की है। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को जीडी अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ में मोहित पुत्र धर्मपाल निवासी अकोढा कलां कोतवाली लक्सर घायल हो गया।