रामपुर में हाथी ने रौंदी फसल, वन विभाग पर लगा अनदेखी का आरोप
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या दो रामपुर में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जंगली जानवर उनके खेतों में घुसकर उनकी खड़ी फसल को तबाह कर रहे हैं, इस कारण क्षेत्र के काश्तकारों में आक्रोश है। मंगलवार तड़के एक हाथी क्षेत्रीय निवासी और काश्तकार मोहन सिंह के गेहूं के खेत में आ घुसा और उनकी गेहूं की खड़ी फसल को तहस नहस कर दिया। उन्होंने बताया कि हाथी ने गेहूं की फसल को रौंदने के साथ ही केले के पेड़ों को भी तोड़ डाला। कहा कि सुरक्षा दीवार न होने के कारण हाथी सहित अन्य जंगली जानवर आए दिन आबादी क्षेत्र में घुस रहे हैं। बताया कि काश्तकारों की ओर से इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण करने की मांग की और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं डीएफओ नवीन पंत ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों की गश्त तेज कर दी गई है।