Friday, December 27th 2024

कम मतदान वाले बूथ पर विशेष फोकस करते हुए चलाया जाए प्रभावी जागरूकता अभियान – सीडीओ झरना कमठान

कम मतदान वाले बूथ पर विशेष फोकस करते हुए चलाया जाए प्रभावी जागरूकता अभियान – सीडीओ झरना कमठान
देहरादून : मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार में समस्त एआरओ के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर बूथवार मतदान प्रतिशत् लक्ष्य निर्धारित करने तथा मतदान प्रतिशत् बढाने के लिए ग्राउण्ड स्तर पर कार्य करने तथा जागरूकता गतिविधि संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  बूथ लेवल टीम तथा वॉलिंटिसर्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। न्यून मतदान वाले बूथ पर विशेष फोकस करते हुए प्रभावी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।