Tuesday, April 1st 2025

उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तराखंड में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बिंदु – सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर। इस केंद्र पर इसी साल एक बार पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जनपद में वर्तमान समय मे भूकम्प से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।

  • भूकंप का समय प्रातः- 11:56:32IST
  • भूकंप की तीव्रता- 03.00
  • अक्षांश: 31.03N
  • देशांतर: 78.09 E
  • गहराई: 05 किमी