Thursday, December 19th 2024

विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से सिद्धबली से कोटडी़ढांग सनेह तक नहर निर्माण का कार्य शुरू

विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से सिद्धबली से कोटडी़ढांग सनेह तक नहर निर्माण का कार्य शुरू
 
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा में बरसात की आपदा के बाद बदहाल हालात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने विधानसभा सत्र से लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव उत्तराखंड व विभागीय अधिकारियों को कोटद्वार की तमाम आवश्यक विकास परियोजनाओं को शुरू करवाने से लेकर मरमत्तीकरण के लिए स्टीमेट बनाने व धन आबंटित करने सहित विभिन्न योजनाओं के लिए बजट आबंटित करवाने में सफलता हासिल करते हुए निर्माण कार्यों की शुरुआत कर दी है । सर्वप्रथम किसानों को प्राथमिकता देते हुए सिंचाई नहरों से निर्माण कार्य शुरू करना प्रारंभ कर दिया।
गौरतलब है कोटद्वार की दो प्रमुख नहरें जो कोटद्वार की प्रमुख कृषि क्षेत्र को सिंचित करती हैं जिनमें सिद्धबली से कोटडी़ढांग तक सिंचाई करने वाली पूर्वी नहर जो पौने पांच करोड़ लागत से पुनर्निर्मित हो रही है वहीं सिगड्डी की कृषि भूमि को सिंचित करने वाली पश्चिमी नहर जो लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से पुनर्जिवित की जा रही है।कोटद्वार विधायक की कार्यशैली से नाराज चल रही कोटद्वार की जनता को कोटद्वार विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण ने बड़े ही प्रेमपूर्ण रिश्तों के साथ समस्त कोटद्वार की जनता को अपनी निस्वार्थ कार्यशैली से अवगत कराया है। कोटद्वार सहित उत्तराखंड की जनता को मालूम होगा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायिका की बेदाग कार्यशैली से नमामि गंगा परियोजना के लगभग तेरह सौ करोड़ के स्वीकृत बजट से पूरे कोटद्वार का कायाकल्प होने जा रहा है। जिस तरह देश की जनता ने राममंदिर निर्माण के इंतजार का मीठा फल चखा, ठीक उसी तरह कोटद्वार की जनता को मा गंगा पोटली से आशीर्वाद मिलने जा रहा है।