Wednesday, January 1st 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ एलआर राजवंशी द्वारा के गुमखाल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय रावत को पुष्प गुच्छ देकर की।

गुमखाल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय रावत द्वारा महाविद्यालय की छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में बताया गया कि ड्रग्स के दुष्प्रभावों का युवा पीढ़ी पर बहुत बुरा प्रभाव पढ़ रहा है, उनके द्वारा बताया गया कि कानून के मुताबिक नारकोटिक ड्रग्स या फिर किसी भी नियंत्रित केमिकल या साइकोट्रॉपिक पदार्थों को बनाना, रखना, बेचना, खरीदना, व्यापार, आयात-निर्यात और इस्तेमाल अपराध की श्रेणी में आता है. सिर्फ मेडिकल या वैज्ञानिक कारणों से विशेष मंज़ूरी के बाद इसका इस्तेमाल संभव है.आज का युवा इस दल दल में धंसता चला जा रहा है, छात्र छात्राओं को चाहिए कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त न हों और यदि वे किसी परिचित या अन्य किसी व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करते हुए देखें तो तुरंत हमें इस की सूचना प्रेषित करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय रावत द्वारा किया गया इस अवसर पर कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के एंटी ड्रग के प्रभारी प्राध्यापक व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।