Wednesday, December 18th 2024

चमोली : थराली विकास खंड के तलवाड़ी स्टेट में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने की हर घर जल योजना की जांच की मांग

चमोली : थराली विकास खंड के तलवाड़ी स्टेट में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने की हर घर जल योजना की जांच की मांग

थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के तलवाडी स्टेट में पेय जल संकट को लेकर सोमवार को प्रधान दीपा देवी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने यहां निर्माणाधीन हर घर जल योजना की जांच की की मांग की गई है।

बैठक में ग्रामीण गोपाल सिंह फरस्वाण, महिपाल सिंह, पूर्व क्षेपंस सुभाष पिमोली ने कहा कि  सराखोली  पेयजल योजना, कुला गैर पेयजल योजना ठेकेदार तथा विभाग की लापरवाही के कारण बनने से पहले ही दम तोड़ती दिखाई दे रही है। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह फरस्वाण, भानु रावत, गजेंद्र सिंह, खिलाप सिंह रावत ने कहा कि बिना पेयजल समिति के संज्ञान में लाए हुए विभाग की ओर से पुराने स्रोत के ऊपर से नए स्रोत टेप कर दिया गया है, जिसके चलते पुरानी लाइनो मे पानी बंद हो गया है। उनका कहना था कि पुराने स्रोतों के नीचे से ही नए स्रोत टेप किऐ जाए, क्योंकि योजना के निर्माण के बाद भी गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है, जबकि तलवाड़ी बाजार में टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर गोपाल सिंह फरस्वाण, महिपाल सिंह बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, आनंद सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह रौथान, त्रिलोक सिंह बोरा, भरत बोरा बिष्ट, अंशु बिष्ट, गजेंद्र रावत, दीपू रावत, भरत सेजवाल आदि मौजूद थे।