Wednesday, August 13th 2025

रक्षाबंधन पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. जय हिंद ने बंधवाई नर्सों से राखी

रक्षाबंधन पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. जय हिंद ने बंधवाई नर्सों से राखी
 
कोटद्वार । देशभर में आज भाई-बहन का रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है । हर बहन अपने भाई को राखी और रेशम के धागे बांधकर रक्षा का वचन ले रही है। उधर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा आपस में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । शनिवार को इमरजेंसी में तैनात डॉ जय हिंद ने अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद वहां पर मौजूदा स्टाफ नर्सो से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया । डॉ जयहिंद ने बताया कि उनका घर काफी दूर है जिस कारण उनकी बहिन ने उनके लिए राखी भिजवाई है । उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ नर्सो से राखी बंधवाकर कर्तव्य निष्ठा का भी उदाहरण दिया है । उनका कहना है कि मरीजों की सेवा भी अति आवश्यक है ।