Sunday, August 31st 2025

डीएम तिका खण्डेलवाल ने नई टिहरी आईएसबीटी के नवीनीकरण को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश

डीएम तिका खण्डेलवाल ने नई टिहरी आईएसबीटी के नवीनीकरण को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश

टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के क्षेत्रांगत नई टिहरी स्थित बस स्टैंड के नवीनीकरण संबंधी कार्यों को लेकर जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल द्वारा आज शुक्रवार स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा कराए जा रहे कार्यों की जांच की। साथ ही कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। इससे निरीक्षण से पूर्व भी संबंधित विषय पर जिला कार्यालय में बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद टिहरी और कार्यदाई संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी के नवीनीकरण से स्थानीय नागरिकों, यात्रियों और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तथा इस क्षेत्र की सौंदर्यता को भी बढ़ाएगा। इस निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के संबंधित लोग उपस्थिति रहे।