डीएम सोनिका ने सुनी जन समस्याएं, 120 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 120 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि से सम्बन्धित प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, भरणपोषण, समाजकल्याण विभाग की पेंशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कोविड काल में अधिग्रहित किये गए वाहन का भुगतान करवाने, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कराने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें ताकि किसी को भटकना न पड़े।
जनसुनवाई नत्थुवाला निवासी वृद्ध महिला द्वारा पुत्र एवं पुत्रवधु द्वारा प्रताड़ित किये जाने तथा भरणपोषण दिलवाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया किया भरणपोषण भत्ते वाले प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करें। जनसुनवाई में विलासपुर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, जागृति विहार सहस्त्रधारा में भूमि पर अवैध कब्जा, माजरामाफी आईआईपी में भूमि पर अवैध प्लाटिंग, गलज्वाड़ी में पंचायत की भूमि को खुर्द्धबुर्द करने की शिकायत, स्वामित्व योजना के अन्तर्गत किये गए सर्वे में कम दर्शायी गयी भूमि को रिकार्ड में ठीक करने, आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने भूमि सम्बन्धित शिकायतों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को जांच करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही एमडीडीए को अवैध प्लाटिंग होने सम्बन्धित शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार जौहड़ी गांव निवासियों द्वारा शिकायत की गई कि भूमाफियाओं द्वारा मौजा जौहड़ी पंजीकृत विक्रय पत्र के माध्यम से विक्रय दिखाकर नगर निगम देहरादून की जलमग्न भूमि (खाला) नगर निगम की भूमि पर कब्जा कर दिया गया है जिस पर नगर निगम के अधिकारियों एवं तहसीलदार सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए। रायपुर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जांच कराने की शिकायत की गई, जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सजंय जैन, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, अधि0 अभि विद्युत राकेश कुमार, अधि0अभि0 सिंचाई राजेश लांबा, सहित एमडीडीए, शिक्षा, पेयजल जल संस्थान आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।