Sunday, November 17th 2024

डीएम सोनिका ने अधिकारियों को कलैण्डरवार गतिविधि आयोजित करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिए निर्देश

डीएम सोनिका ने अधिकारियों को कलैण्डरवार गतिविधि आयोजित करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिए निर्देश

देहरादून : भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी सोनिका द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को कलैण्डरवार गतिविधि आयोजित करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने निर्देश दिए गए हैं। आज जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों में ‘चुनाव देश का पर्व, देश का गर्व’ थीम के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा रैली एवं कार्यक्रम कर जनमानस को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु संदेश दिया गया। इस दौरान भावी मतदाता (नये वोटर्स) एवं अभिभावकों मतदान हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया। इसी प्रकार मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विकासखण्ड रायपुर के जीजीआईसी विद्यालय मालदेवता में छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं द्वारा गांव में एक रैली का आयोजन  किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका ने अवगत कराया है कि स्वीप की गतिविधि निरंतर जारी हैं तथा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा  कलैण्डर एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्वीप एक्टिविटी की जा रही हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि   यदि किसी 18 वर्ष या उससे अधिक के भारतीय नागरिक का नाम नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है तो वह अपना पंजीकरण Voter Helpline App अथवा www.voters.eci.gov.in पर ऑनलाईन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डायल करें टोल फ्री नम्बर-1950