Thursday, December 19th 2024

डीएम सविन बसंल ने ट्रैफिक जाम एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, आटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग को लेकर भी दिए निर्देश

डीएम सविन बसंल ने ट्रैफिक जाम एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, आटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग को लेकर भी दिए निर्देश

देहरादून : शहर में पार्किंग सुदृढ किये जाने के सम्बन्ध जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता रेखीय विभागों के साथ में नगर निगम कार्यालय कक्ष में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जनमानस के सुझाव एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों की राय के उपरान्त ही इस दिशा में आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद देहरादून शहर की मुख्य समस्या यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन स्थलों पर तत्काल कार्य शुरू किया जा सकता है उनका प्रस्ताव तैयार करें ताकि शासन को समय पर प्रस्ताव भेजा जा सके। अधिकारियों ने बताया कि शहर में कई स्थान पार्किंग हेतु चिन्हित किये गए हैं। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से सुझाव प्राप्त करते हुए समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। आटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग एक असेम्बल पार्किग व्यवस्था है, जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित किया जा सकता है तथा इसकी लागत स्थायी निर्माण से कहीं कम है।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि अमित, अधि अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधि.अभि एनएच डोईवाला नवनीत पाण्डेय, अधि.अभि यूपीसीएल गौरव सकलानी, अधि.अभि एमडीडीए अतुल गुप्ता, एसडीओ यूपीसीएल बबलू सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

The post डीएम सविन बसंल ने ट्रैफिक जाम एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, आटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग को लेकर भी दिए निर्देश first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.