Home उत्तराखण्ड चमोली में 626 दम्पति का यूसीसी में हुआ पंजीकरण, डीएम संदीप तिवारी ने विभागाध्यक्षों को पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

चमोली में 626 दम्पति का यूसीसी में हुआ पंजीकरण, डीएम संदीप तिवारी ने विभागाध्यक्षों को पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

by Skgnews
चमोली : समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पंजीकरण कार्य की प्रगति को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनपद में विवाह पंजीकरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागाध्यक्षों को पंजीकरण प्रक्रिया तेजी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार व सब रजिस्ट्रार को भी प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक जिले में 799 दम्पति ने विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। जिसके सापेक्ष वर्तमान तक 626 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद में सब रजिस्ट्रार स्तर पर 108 आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। जबकि जनपद में 45 आवेदन निरस्त किए गए हैं तथा 7 आवेदन ऑटो अपील में हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

related posts