Thursday, August 7th 2025

डीएम मयूर दीक्षित ने किया 05 अगस्त को विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

डीएम मयूर दीक्षित ने किया 05 अगस्त को विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

हरिद्वार :  जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान केन्द, देहरादून द्वारा दिनांक 04 अगस्त, 2025 को अपरान्ह 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 04 अगस्त, 2025 को जनपद हरिद्वार हेतु (ऑरेंज अलर्ट) तथा दिनांक 05 अगस्त 2025 को (येलो अलर्ट) के तहत जनपद में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं। तद्क्रम में वर्तमान मानसूनकाल के मध्येनजर विद्यालयों में जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 05 अगस्त, 2025 को जनपद हरिद्वार के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालय बन्द रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में बोर्ड की अंक सुधार परीक्षायें संचालित है ये यथावत् खुले रहेंगे।

अतः भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 05 अगस्त, 2025 को समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है। उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही अम्ल में लायी जायेगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।