Friday, January 10th 2025

डीएम हिमांशु खुराना ने की वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की समीक्षा, दिए निर्देश

डीएम हिमांशु खुराना ने की वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की समीक्षा, दिए निर्देश

चमोली :  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से वाइब्रेंट विलेजों को शत प्रतिशत आच्छादित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को वाइब्रेंट विलेजों में सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश तथा परियोजना निदेशक को पीएम आवास की प्रगति की डेली मॉनिटरिंग करने तथा एसीएमओ को आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही  वाइब्रेट विलेजों में होम स्टे, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली तथा पीएम विश्वकर्मा योजना से भी आच्छादित करने के निर्देश दिए। वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत जोशीमठ ब्लॉक के सीमावर्ती गांव नीती, गमशाली, बाम्पा, फरकिया, मलारी, कोषा, कैलाशपुर, महरगांव, गुरूकुटी, माणा, बामणी, गजकोटी को संतृप्त किया जाना है। इन गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ आजीविका सृजन के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र एवं परियोजना निदेशक आनंद सिंह ने वाइब्रेंट विलेजों में बुनियादी सुविधाओं और आजीविका विकास हेतु संचालित एवं प्रस्तावित कार्यो से अवगत कराया। बताया कि  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शत प्रतिशत, जल जीवन मिशन में 96 प्रतिशत, राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 95 प्रतिशत, प्रधानमंत्री आवास योजना में 73 प्रतिशत, बृद्धावस्था, विकलांग तथा विधवा पेंशन में 100 प्रतिशत, किसान क्रेडिट योजना में 45 प्रतिशत, आयुष्मान कार्ड में 74 प्रतिशत, पीएमईजीपी तथा एमएसवाई में 90 प्रतिशत संतृप्तीकरण किया गया है।