Wednesday, December 18th 2024

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने चौबट्टाखाल तहसील दिवस पर सुनी जन समस्याएं, 40 शिकायतें हुई दर्ज, 28 का मौके पर किया निस्तारण, अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने चौबट्टाखाल तहसील दिवस पर सुनी जन समस्याएं, 40 शिकायतें हुई दर्ज, 28 का मौके पर किया निस्तारण, अधिकारियों को दिए निर्देश
कोटद्वार  । स्व. ऋषि बल्लभ सुंदरियाल राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल 40 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 28 का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को एक पखवाड़े के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए हैं। तहसील दिवस में अधिकांश शिकायते जल संस्थान, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग को छाई रही। 
ग्राम गडरी के धीरज सिंह गुसाईं ने उनके आवासीय भवन के पास 63 केवी के ट्रांसफार्मर को अन्यत्र जगह पर शिफ्ट करने संबंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्र में झूलती तारों और झुके हुए पोलों व तारो पर लटकती पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग प्राथमिकता के आधार पर करवाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा  कि विद्युत विभाग की छोटी-छोटी शिकायतों का स्वतः संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कार्यो में  शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के प्रति आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। महिपाल सिंह की तहसील मुख्यालय चौबट्टाखाल में जबकि रेवत सिंह की नोगांवखाल में आधार कार्ड बनवाने में आ रही दिक्कतों को लेकर की गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चौबट्टाखाल को निर्देश दिए कि आधार संबंधी शिकायतों के निस्तारण को ई डिस्टिक मैनेजर से समन्वय बनाते हुए टास्क के तौर पर गंभीरता से लेकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
विकास रावत ग्राम प्रधान सलाण की लोनिवि की गवाणी-पोखड़ा मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान सम्बन्धी प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता शिवा को डिवीजन क्षेत्र अंतर्गत विभागीय सड़कों पर झाड़ी कटान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पांथर, नोगांवखाल, जणदा देवी, मरडा के ग्रामवासियों ने गांवों में नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नही होने, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ग्राम पंचायत सेडियाधार व वीणाधार में पेयजल आपूर्ति बाधित होने, ग्राम प्रधान दणखंड प्रिति देवी ने गांव में पेयजल समस्या बाधित होने, ग्राम दांथा के सुरेंद्र सिंह गुसाईं गाँव मे निर्बाध पेयजल आपूर्ति नही होंने संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों के कार्य शैली के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाते हुए क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सम्बन्धी प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।  जबकि गेंवाली के युद्धवीर सिंह ने गांव में जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को पूरा करवाने की शिकायत, ग्राम गडोली के प्रदीप सिंह ने झल्लू, गडोली, देवराजखाल सहित अन्य गांवो में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल संयोजन स्थापित नहीं करने सम्बन्धी प्रकरण पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा पूर्ति विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग की शिकायत भी शामिल रही।
जिलाधिकारी ने संबंधी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस में जो शिकायत दर्ज हुई हैं उनका निस्तारण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय संचालित योजनाओं की जानकारी वहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी, उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल अनिल चन्याल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, महाप्रबंधक उद्योग राजेंद्र आर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि केएस नेगी, निर्माण खंड शिवा,  जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, एआरटीओ एनके ओझा, सहायक अभियंता सिंचाई संदीप कुमार मौर्य, सहायक अभियंता जल संस्थान संजय कुमार सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।