Thursday, December 19th 2024

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागों के साथ की समीक्षा बैठक, मुख्य शिक्षाधिकारी का वेतन रोकने के दिए निर्देश

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने सभी विभागों के साथ की समीक्षा बैठक, मुख्य शिक्षाधिकारी का वेतन रोकने के दिए निर्देश
 
कोटद्वार । जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में लोनिवि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, व पीएमजीएसवाई विभाग सहित मुख्यमंत्री घाषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। शिक्षा विभाग प्रस्तावित केन्द्रीय विद्यालय यमकेश्वर व चौबट्टाखाल के लिए भूमि स्थानान्तरण सम्बन्धी पत्रावलियों पर कार्यवाही की निगरानी नहीं किये जाने व मुख्यमंत्री घोषणा से सम्बन्धित अन्य तीन विद्यालयों की पत्रावलियों पर कार्यवाही मे लेटलतिफी पर मुख्य शिक्षाधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।
उन्होने मोटर मार्ग निर्माण से जुडे विभागों को निर्देश दिये कि जो सड़कें धनराशि के अभाव में गड्डा मुक्त या आपदा के कारण बंद पडी हुई है। ऐसी सड़कों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग शासन स्तर से धनावंटन के पत्राचार करना सुनिश्चित करें। उन्होने उच्च शिक्षा विभाग से सम्बंधी घोषणाओं की समीक्षा हेतु पृथक से बैठक आहुत करने को कहा है। जिलाधिकारी ने जल संस्थान व पेयजल विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों को तेजी से पूर्ण करें, जिससे आम जनमानस को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों को समय पर पूर्ण व वन भूमि हस्तांरण मामलों का निस्तारण जल्द पूर्ण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, अधीक्षण अभियंता पेयजल मो. मीशम, एसीएमओ डॉ रमेश कुंवर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय, अधिशासी अभियंता लोनिवि शिवा, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।