Saturday, January 18th 2025

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान का निधन, डीएम धीराज सिह गर्ब्याल ने किया दुःख व्यक्त

हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि हिन्दी पत्रकारिता में वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुये ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्रार्थना की है।