Home उत्तराखण्ड डीएम एवं एसएसपी ने देर रात्रि को हरकीपैड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों  में पहुंचकर ठण्ड में निराश्रित, बेसहारा लोगों का जाना हालचाल, कम्बलों का किया वितरण

डीएम एवं एसएसपी ने देर रात्रि को हरकीपैड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों  में पहुंचकर ठण्ड में निराश्रित, बेसहारा लोगों का जाना हालचाल, कम्बलों का किया वितरण

by Skgnews
 
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बृहस्पतिवार की देर रात्रि को हरकीपैड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि अनेक स्थानों  में पहुंचकर ठण्ड में निराश्रित, बेसहारा लोगों का हालचाल जाना तथा ठण्ड से बचाव के लिये ऐसे लोगों को कम्बलों का वितरण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों में जलाये गये अलावों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि ठण्ड से बचाव के लिये निराश्रित व  बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये तथा अगर कोई खुले में रह रहा है, तो उसे तुरन्त रैन बसेरों में भेजा जाये। इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 
 



related posts