जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट पेपर में हुई नकल के लिए किया सरकार का पुतला दहन
कोटद्वार । जिला युवा कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के नेतृत्व में हाल ही में हुए नीट एवं नीट यूजी पेपर लीक घोटाले और भाजपा सरकार में लगातार हो रहे पेपर लीक के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता झंडाचौक में एकत्रित हुए, भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के तुरंत इस्तीफे की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि पेपर लीक, पेपर रद्द होना शर्मनाक है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है । शिक्षा व्यवस्था रसातल की ओर जा रही है ।
पहले नीट में घपला और घोटाला, अब नीट यूजी में गड़बड़झाला, जिसके बाद परीक्षा रद्द, आखिर पेपरलीक कब बंद होंगे । शिक्षा माफिया कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे ? ये सरकार द्वारा प्रायोजित सरासर भ्रष्टाचार का मामला है जिसके बाद सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है । पुतला दहन करने वालों में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र बिष्ट, सेवादल के महानगर अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, विनीता भारती, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, विजय माहेश्वरी, दान सिंह रावत, कमल बिष्ट, शूरवीर सिंह खेतवाल, जितेन्द्र बिष्ट, सुनील दत्त सेमवाल, धर्मपाल सिंह बिष्ट, भारत सिंह, अंकुर केष्टवाल, मानशेर सिंह सैनी, नाथू सिंह अधिकारी, राजीव कपूर, राजन चार्ल्स, भारत सिंह, धर्मेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।