जिला खनन अधिकारी और नायब तहसीलदार ने 3 पोकलैंड व 1 जेसीबी मशीन की सीज
कोटद्वार । खोह नदी में बाढ़ सुरक्षा दीवार बनाने के नाम पर सिंचाई विभाग के ठेकेदारों के द्वारा पोकलैंड व जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था । शिकायत पर जिला खनन अधिकारी व नायब तहसीलदार ने देर रात से प्रवाही कार्यवाही करते हुए शनिवार तक तीन पोकलैंड व एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है ।
बताते चलें कि इन दिनों खोह नदी के तट पर सिंचाई विभाग बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य करवा रहा है जिसमें सिंचाई विभाग के ठेकेदारों के द्वारा नदी में पोकलैंड और जेसीबी मशीन उतारी गई है जिसकी सिंचाई विभाग के ठेकेदारों के पास कोई अनुमति नहीं है उसके बाद भी सिंचाई विभाग के ठेकेदार देर रात को खोह नदी में पुल के समीप अवैध खनन कर रहे थे जिसकी भनक जब जिलाधिकारी को लगी तो जिलाधिकारी के निर्देशों पर नायब तहसीलदार और जिला खनन अधिकारी ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके से तीन पोकलैंड और एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है । मौके पर जिला खनन अधिकारी रवि नेगी, नायब तहसीलदार कमल सिंह राठौर, कानून गो मनोहर सिंह नेगी व लेखपाल सुखरो आशीष केमनी मौजूद रहे।