9
चमोली : जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सभागार गोपेश्वर में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें जिले के नागरिकों का आधार अपडेट करने एवं 0-5 आयु वर्ग के बच्चों का आधार पंजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाने वे 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिकों के आधार सम्बन्धी मामलों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 0-5 वर्ष के उन बच्चों की सूची तैयार करवायें जिनके आधार नहीं बनें हो एवं उनके आधार बनवानें हेतु उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। व जिला समाज कल्याण को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों के आधार उनके घर जाकर अपडेट करवानें हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि संस्थानों को निर्देशित किया कि उपलब्ध सभी आधार मशीन को क्रियाशील रखें। यूआईडीएआई से समन्वय करते हुए मशीनों की तकनीकी समस्या को दूर करें। उन्होंने कहा कि जनपद में आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न मेलों एवं वर्तमान में आयोजित किये जा रहे ’’ जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार’’ शिविरों में आधार शिविर लगाकर आधार अपडेट व आधार सम्बन्धी आमजन को हो रही परेशानियों का समाधान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता व सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।





