Tuesday, January 7th 2025

आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी तथा एसएसपी देहरादून ने किया महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज का निरीक्षण

आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी तथा एसएसपी देहरादून ने किया महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज का निरीक्षण

देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज परिसर में बनने वाले स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियो से पूर्व में चुनाव के दौरान मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु किये गये प्रबंधों की जानकारी ली गयी। साथ ही आगामी चुनाव के दृष्टिगत उक्त दोनो स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से लगने वाले पुलिस बल का समय से आंकलन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही मतगणना व चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु स्थलों को चिन्हित करते हुए अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय से आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिये गये।