Thursday, January 9th 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने मतगणना की तैयारियों को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने मतगणना की तैयारियों को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
देहरादून : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया की मतगणना स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बनाई जाएं। साथ ही निर्देशित किया मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, तथा मतगणना स्थल पर निर्बाध पेयजल, विद्युत व्यवस्था, टैन्ट, बेरिकेटिंग पार्किंग, साफ-सफाई, शौचालय आदि समुचित मूलभूत व्यवस्थाएं समय पर कर ली जाएं। प्रशिक्षण स्थल एंव मतगणना केन्द्र पर मय चिकित्सा टीम के साथ एम्बुलेंस की तैनाती की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर निर्बाधरूप से हाईस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था, मतदान हॉल में मतगणना परिणाम के चक्रवार एवं अभ्यर्थीवार प्रदर्शन हेतु बडे़ साईज  के ब्लैक बोर्ड /सफेद बोर्ड स्थापित करने, तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हॉल में अभिकर्ताओं की बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि. तीरथपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शेलेन्द्र सिंह नेगी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कुमकुम जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।