Saturday, September 27th 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने मतदान केंद्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने मतदान केंद्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

 टिहरी । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (प.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने गुरूवार को जनपद टिहरी के विकासखण्ड जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत के विभिन्न मतदान केन्द्रों  का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ नंबर 109 प्रा.वि. उठड़ मतदान केन्द्र, बूथ नंबर 97 रा.प्रा.वि. बड़कोट, बूथ संख्या 111 रा.प्रा.वि. छोल गांव, बूथ संख्या 101 रा.प्रा.वि. नंदगांव, बूथ संख्या 114 रा.प्रा.वि. नंदगांव के मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संचालित होना पाई गई। इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।