जिला निर्वाचन डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी तहसील के इस मतदान केन्द्र का किया निरिक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पौड़ी : जिला निर्वाचन डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी तहसील क्षेत्रांतर्गत ग्राम बौंसरी में मतदाताओं से मुलाकात के दौरान बीएलओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी वोटर स्लीप, मतदाता पहचान पत्र व मतदाता सूची में नाम को लेकर मतदाताओं से फिडबैक लिया। इस दौरान उन्होने गांव के मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही 7 स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को मतदाता जागरुकता अभियान (स्वीप) के तहत एस0एच0जी0 पोस्ट कार्ड रैबार भेंट किये। इसके उपरान्त उन्होने मतदान केन्द ढढुवा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ढढुवा मतदान केन्द्र नौटियाल गांव के पास जबकि बैंसरी गांव से 7-8 किमी दूरी पर सड़क मार्ग पर स्थित है। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में हर आयु वर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इस हेतु मतदाताओं को हर प्रकार की सुगमता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत मतदाताओं की सुगमता के अनुसार मतदान केन्द्रों को बदले जाने व नये मतदान केन्द्र बनाये जाने के प्रस्ताव क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा मांगे गये थे। बावजूद इसके मतदान केन्द्र बौंसरी गांव के इतनी अधिक दूरी पर होना राजस्व उपनिरिक्षक की कार्यों के प्रति शिथिलता को दर्शाता है। उन्होने विद्यालय में छात्रों के पठन-पाठन हेतु दिवारों पर बने विभिन प्रकार के चित्रों को हटाने व रंग-रोगन के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा रा0प्रा0वि0 ढढुवा में विद्युत व पेयजल की आपूर्ति नहीं पाये जाने पर राजस्व उपनिरीक्षक शाकीर हुसैन ने कहा कि पेयजल व विद्युत आपूर्ति हेतु सम्बन्धित विभागों के कार्मिको से सम्पर्क किया गया है, कार्यवाही गतिमान है।
मौके पर बी0एल0ओ0 यशोधा देवी सहित तहसील व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।
मौके पर बी0एल0ओ0 यशोधा देवी सहित तहसील व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।