Sunday, September 28th 2025

थराली-चेपड़ो में आपदा राहत कार्य ने पकड़ी रफ्तार, युद्धस्तर पर हटाया जा रहा मलबा

थराली-चेपड़ो में आपदा राहत कार्य ने पकड़ी रफ्तार, युद्धस्तर पर हटाया जा रहा मलबा
चमोली : थराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित आवासीय भवनों और दुकानों में आये मलबे को हटाने का कार्य जिला प्रशासन की पहल पर आरडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में मलबा निस्तारण का कार्य जारी है।
अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी, अल्ला दिया ने बताया कि इस कार्य के लिए कुल 18 मजदूर लगाए गए हैं। इनमें से 10 मजदूर थराली में और 8 मजदूर चेपड़ो में कार्यरत हैं। थराली क्षेत्र में कनिष्ठ अभियंता दिनेश पंवार एवं अंकित की निगरानी में तथा चेपड़ो बाजार में अपर सहायक अभियंता देवेंद्र प्रसाद की देखरेख में दुकानों और घरों से मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए मलबा निस्तारण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।