Friday, April 25th 2025

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा में आयोजित हुआ आपदा संबंधित मॉक अभ्यास जन जागरूकता कार्यक्रम

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डुंडा में आयोजित हुआ आपदा संबंधित मॉक अभ्यास जन जागरूकता कार्यक्रम
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  राजकीय बालिका इण्टर कालेज डुण्डा में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव,सेटेलाइट फोन संचालन विधि, मॉक अभ्यास एवं जन-जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उत्तरकाशी के तत्वाधान में प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं कर्मियों सहित 84 व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज-बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य  निर्मला नौटियाल एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।