Sunday, September 28th 2025

धुमाकोट : मानसिक तनाव के चलते 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धुमाकोट : मानसिक तनाव के चलते 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धुमाकोट : पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सुमित पुत्र हरी लाल निवासी मोरगढ़ बिरना पानी नैनीडांडा धुमाकोट, उम्र 19 वर्ष द्वारा मानसिक तनाव के चलते घर के पास पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली गई। उक्त गांव राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र तहसील धुमाकोट के अंतर्गत है जिस कारण मौके पर पंचनामे की कार्रवाई राजस्व उप निरीक्षक द्वारा की गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि सुमित मुरादाबाद की तरफ किसी होटल में कार्य करता था तथा कुछ दिन पहले घर आया था। शाम के समय सुमित द्वारा अपनी माता को बोला गया कि वह घर के पीछे टहलने जा रहा है कुछ देर बाद सुमित की माता द्वारा देखा गया तो सुमित पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक का परिजनों या किसी से भी किसी प्रकार का विवाद नहीं था अन्य जांच राजस्व उप निरीक्षक द्वारा की जा रही है।