Monday, March 10th 2025

अपने वायदे को पूरा करती धामी सरकार, यूसीसी के लिए गठित कमेटी सौंपने जा रही सरकार को रिपोर्ट

अपने वायदे को पूरा करती धामी सरकार, यूसीसी के लिए गठित कमेटी सौंपने जा रही सरकार को रिपोर्ट
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव पूर्व जो वायदा जनता से किया था वह जल्द पूरा होने जा रहा है। दरअसल, समान नागरिक सहिंता के लिए गठित कमेटी आज मुख्यमंत्री को इसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट पेश करने जा रही है। इसके बाद सरकार इसे कैबिनेट में लाने के बाद विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। जहां से कानूनी रूप मिलने के बाद समान नागरिक सहिंता को प्रदेश में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज का दिन हम सभी प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, जब हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के विज़न को साकार करते हुए और अधिक मज़बूती के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं।