Friday, December 27th 2024

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनपद देहरादून और उत्तरकाशी के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनपद देहरादून और उत्तरकाशी के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

देहरादून: गृह मंत्री अमित शाह देहरादून और उत्तरकाशी जिले के भ्रमण पर आ सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। डीजीपी अभिनव कुमार  ने गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के प्रस्तावित जनपद उत्तरकाशी व देहरादून भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली गयी।

बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबन्धों, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं समय से पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की प्रस्तावित समीक्षा बैठकों की तैयारी समय से पूरी करने, ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने हेतु भी निर्देशित किया।