Saturday, January 18th 2025

डीजीपी अभिनव कुमार ने की यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन को लेकर गोष्ठी आयोजित, दिए निर्देश

डीजीपी अभिनव कुमार ने की यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन को लेकर गोष्ठी आयोजित, दिए निर्देश
देहरादून : पुलिस मुख्यालय के सभागार में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार द्वारा राज्य में यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई । इस गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा यातायात निदेशक उत्तराखंड को यातायात निदेशालय के ढांचा के गठन के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश निर्गत किए गए ।

प्रस्तावित यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के ढांचे में निम्न शाखाओं को गठित किया जायेगा।

  1. State Control Room with ITMS & Signal Cell
  2. Road safety Cell
  3.  Road Engineering cell
  4.  Crash Investigation Cell
  5.  E-Challan/Enforcement Branch
  6.  Outreach & Publicity Cell
  7.  Legal Cell
  8.  Administration & Procurement cell
  9.  Account Branch
  10.  Co-ordination Cell
  11.  Store, Dispatch Branch
उपरोक्त शाखाओं   में कुल आवश्यक पदो का पदवार प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं इसके अतिरिक्त सभी जनपदों में लावारिस मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत सीज वाहन,माल  मुकदमाती आदि में आने वाले वाहनों के लिए एक District Impounding Centre(DIC)  के  लिए सुरक्षा गार्ड एवं आवश्यक जनशक्ति को यातायात निदेशालय के ढांचे में सम्मिलित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ए.पी.अंशुमन, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय विमी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक अनन्त शंकर ताकवाले, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी मौजूद रहे।