देवप्रयाग : अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, SDRF ने बरामद किया चालक का शव
देवप्रयाग : जनपद टिहरी के देवप्रयाग क्षेत्र में एक ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने बरामद किया चालक का शव। आज 19 अक्टूबर 2023 को जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि देवप्रयाग में एक ट्रक गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट ब्यासी से HC जितेंद्र सिंह नेगी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एक ट्रक (GJ 27 TD -4402) अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें केवल चालक ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर खाई में उतरकर शव तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
- मृतक का विवरण – प्रमोद पुत्र रामस्वरूप, निवासी- भरतपुर, उत्तर प्रदेश।