Friday, January 10th 2025

डुंडा : खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन

डुंडा : खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण ):  खंड शिक्षा अधिकारी डुंडा कार्यालय में शासन द्वारा सीधी भर्ती द्वारा प्रधानाचार्य हेतु विज्ञप्ति के विरोध में विकासखंड के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विनोद  प्रसाद नौटियाल ने कहा कि विभाग और शासन अपनी मन मर्जी कर रहा है। सभी शिक्षक कई वर्षों से अपनी पदोन्नति की बाट जोह रहे हैं और अधिकांश सेवानिवृत हो गये हैं। कार्यक्रम को आगे  बढ़ाते हुए ब्लॉक मंत्री डॉ. संजीव डोभाल ने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली से सभी माध्यमिक शिक्षक हतोत्साहित हैं । विभाग ने अंतिम पदोन्नती २०१७ में हुई थी। विचार व्यक्त करने वाले शिक्षकों मे आलोक नेगी, नीलम बधानी, प्रकाश भंडारी, दीनदयाल सिंह, विकास गौड़ ,विंदेश्वर डंगवाल, कृष्णमोहन भट्ट, पवन भारती, रंजीत आदि रहे।