गोपेश्वर (चमोली)। ग्वालदम-नंदकेशरी-वाण मोटर मार्ग को बीआरओ को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई नहीं होती हैै तो 9 दिसंबर से देवाल में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
देवाल क्षेत्र के गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, पुष्कर फरस्वाण, किशोर कुमार, सचिन परिहार और महिपाल सिंह ने कहा कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-वाण-तपोवन (जोशीमठ) 99 किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति अक्टूबर 2024 में की गई थी। इसके निर्माण की जिम्मेदारी सीमा सडक संगठन को सौपी है। इस मोटर मार्ग के अन्तर्गत ग्वालदम से वाण 60 किमी निर्मित मोटर मार्ग लोनिवि के अधीन है। मोटर मार्ग को बीआरओ को हस्तांतरण की विभागीय कार्रवाई पूर्ण होने के बावजूद अभी तक इस मोटर मार्ग को बीआरओ को नहीं सौंपा गया है। उनका कहना है कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री की ओर से इस मोटर मार्ग को लोनिवि के अधीन ही रखे जाने का अनुरोध केंद्रीय रक्षा मंत्री से किया गया है। इसका क्षेत्रीय जनता पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग है कि इस मोटर मार्ग को बीआरओ को हस्तांरित किया जाए अन्यथा क्षेत्रीय जनता अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो आगमी 9 दिसंबर से क्षेत्रीय के लोग बस स्टेशन देवाल में धरना देने को मजबूर होंगे।

