देवाल में रसोई गैस सत्यापन के लिए शिविर लगाने मांग
देवाल। देवाल के ग्रामीणों ने घरेलू गैस कनेक्शन इंडियन व भारत गैस का सत्यापन के लिए देवाल में शिविर लगाने की मांग गैस प्रबंधकों से की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद मिश्रा, प्रधान मनोज मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट सहित तमाम देवाल के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि देवाल क्षेत्र में गैस की सप्लाई थराली व नारायणबगड़ से होती है। इन दिनों गैस एजेंसियों की ओर से सत्यापन का कार्य चल रहा। कई उपभोक्ता एजेंसी तक नहीं पहुंच पा रहे। साथ थराली व नारायणबगड़ जाने में दो दिन लग जा रहे है। गैस कनेक्शन का सत्यापन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए देवाल में शिविर लगाकर सत्यापन करने किया जाय।